Up e Sathi Portal 2023 Login & Registration कैसे करें | उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल कैसे Use करे

उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल में Login और Registration करके UP के सभी लोग अपने घर बैठे आसानी से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनबाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और बनने के बाद यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UP e District e sathi Citizen login Registration

तो अगर आप भी अपने दस्तावेजों को बनाने के लिए Up e Sathi Portal 2023 में Login और Registration करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले eSathi.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म भरना पड़ेगा इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है तो इसे अंत तक पूरा पढ़ें।

Up e Sathi Portal 2023

यूपी ई साथी पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का कम्प्युटरीकरण करना है। जिससे की नागरिक एक ही पोर्टल से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

Up e Sathi Portal 2023

अब प्रदेश के लोगों को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनबाने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है अब वह घर बैठे ही eSathi.up.gov.in पोर्टल के द्वारा अपना प्रमाण पत्र बना सकते हैं इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

E Sathi Portal के द्वारा बनाये गए प्रमाण पत्र को सरकार द्वारा डिजिटल लॉकर परियोजना में एकीकृत किया जायेगा जिससे कि नागरिकों को कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर आवेदन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी इस पोर्टल से लगभग सभी प्रकार के प्रमाण पत्र का आवेदन किया जा सकेगा।

Up e Sathi Portal 2023 Login & Registration

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की सुविधा प्रदान की है अब यूपी का कोई भी इच्छुक नागरिक ऑनलाइन अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी प्रकार का दस्तावेज बनवा सकता है।

यूपी ई-साथी पोर्टल या ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले ई-साथी पोर्टल या ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Up e Sathi Portal 2023 Login & Registration की प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है यूपी के नागरिक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करके सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यूपी ई-साथी पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यहाँ पर हम ई-साथी ई-डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानने वाले हैं।

  • सबसे पहले, यूपी ई-साथी पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं। आप गूगल में “यूपी ई-साथी पोर्टल” सर्च करके यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in पर पहुंच सकते हैं।
  • पोर्टल पर पहुंचने के बाद आप, “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
UP E Sathi Portal New Registration Link Photo
  • क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र का पेज खुलकर आ जायेगा। नीचे चित्र में आप देख सकते हैं।
Uttar Pradesh E-Sathi portal Registration Form image
  • यहाँ पर सबसे पहले आपको यूनिक लॉगिन आईडी. (6 से 8 कैरेक्टर्स ही मान्य है) टाइप करनी है।
  • इसके बाद इसमें आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • इसके बाद लास्ट में सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करते ही आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  • और आपके सामने एक मैसेज आ जायेगा कि आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो चुका है और नीचे लिखा होगा कि OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है।
UP E-Sathi Registration Sucessfully OTP Image

इसी OTP को पासवड में डालकर आपको पहली बार ई-साथी पोर्टल में लॉगिन करना है। इसमें लॉगिन करने के लिए LOGIN बटन पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद आपके सामने पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको Username और पासवर्ड (पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP) और कैप्चर कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Uttar Pradesh E-Sathi Portal Login Using OTP First Time Image
  • सबमिट करते ही आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा अब आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना है।

तो इस प्रकार से आपकी यूपी ई-साथी पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी ई-साथी पोर्टल में लॉगिन कैसे करें?

यहाँ पर हम ई-साथी पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया के बारे में जानने वाले हैं। ई-साथी यूपी लॉगिन कैसे करें ? तो चलिए नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिये जानते हैं कैसे लॉगिन करना है –

  • UP e Sathi Portal में Login करने के लिए सबसे पहले आवेदक को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ पर पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन में यूज़र का नाम, Password और सुरक्षा कोड टाइप करने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
up e-sathi portal panjikrat upyogkarta login image
  • क्लिक करते ही आप उत्तर प्रदेश ई-साथी : ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे।

तो इस प्रकार से आप बिल्कुल आसान तरीके से ई-साथी पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।

E Sathi Uttar Pradesh Registration & Login

आर्टिकलई-साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
लाभविभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कराना
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.up
esathi.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0522 2304706
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल का Password & Username भूल गए क्या करें?

अगर आपने उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल में रेजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप उसका Username or Password भूल गए हैं अब आप उसमें लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है यहाँ पर हमने आपको Step By Step बताया है कि आप ई-साथी पोर्टल का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं और यूजर आई डी कैसे पता कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल का पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

  • ई-साथी पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर नया पासवर्ड बनाने के लिए पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पेज पर नीचे Forgot Password पर क्लिक करना है
up e-sathi portal forgot password image
  • अब आपके सामने पासवर्ड रिसेट करें का पेज खुल कर आ जायेगा यहाँ पर यूजर नेम, यूज़र की जन्मतिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर टाइप करना है और नीचे पासवर्ड रिसेट करें के बटन पर क्लिक करना है।
up e-sathi portal password reset image
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP टाइप करने के बाद उसे वेरीफाई करना है और नया पासवर्ड बनाना है

तो इस प्रकार से UP E Sathi पोर्टल का पासवर्ड चेंज हो जायेगा।

यूपी ई-साथी पोर्टल का यूज़र नाम कैसे पता करे?

UP E Sathi Portal पर अगर आपका अकाउंट बना हुआ है और आप उसका यूज़रनेम भूल गए हैं तो Username पता करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं –

  • सबसे पहले आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पेज जाना है वहाँ पर नीचे Forgot User Id पर क्लिक करना है।
uttar pradesh e-sathi portal forgot user id
  • आपके सामने यूजर आईडी हेतु आवेदक का विवरण वाला पेज खुल कर आ जायेगा।

यहाँ पर आपको आवेदक का नाम, आवेदक की जन्मतिथि, जिला, पिनकोड और पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि को टाइप करना है।

Up e-sathi portal user id find image
  • उसके बाद नीचे Send OTP के बटन पर क्लिक करना है
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने यूज़र आईडी निकल कर आ जाएगी।

Up e Sathi Portal 2023 Login & Registration के कुछ सवाल-जवाब

ई डिस्ट्रिक्ट यूपी कैसे रजिस्टर करें?

सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.gov.in पर जाना है यहाँ पर मेन्यू बार में सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) पर क्लिक करना है नये पेज में नवीन उपयोगकर्ता लॉगिन पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं।

eSathi Mobile App डाउनलोड कैसे करे?

इसके लिए आपको ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाना है यहाँ पर नीचे स्क्रोल करके महत्वपूर्ण डाउनलोड में पहले नंबर पर यूपी ई-साथी एप का डाउनलोड लिंक मिल जायेगा।

UP eSathi Portal से सम्बंधित सवाल जवाब कहाँ पढ़े?

इस पोर्टल से सम्बंधित सवाल-जवाब आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Share:

About the Author

Sudheer Yadav

नमस्कार दोस्तों, मैं सुधीर यादव Netyojana.com का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate Student हूँ.

Leave a Comment