Rajasthan Yuva Sambhal Yojana 2023: हमारे देश की सरकारें समय-समय पर अपने देश के लोगों के लिए नई योजनाएं लाती रहती हैं चाहे वो केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, देश में बेरोजगारी की समस्या काफी फैली हुई है। देश के पढ़े लिखे युवा लोग भी बेरोजगारी के चलते घर पर बैठे हैं जिसके चलते उनको अपनी जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 को शुरू किया है।
इस योजना को खासकर राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जिसमें बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया जायेगा। तो अगर आप भी राजस्थान के बेरोजगार युवा हो और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन इस योजना में आवेदन कर सकते हैं यहाँ पर हम इस योजना से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे : राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना क्या है ? | इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Yuva Sambhal Yojana की पात्रता क्या है और आवश्यक दस्तावेज क्या लगेंगे आदि के बारे में बताने जा रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
Yuva Sambal Yojana Key Highlights 2023
राज्य का नाम | राजस्थान |
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना |
वर्ष | 2023 |
किसके के द्वारा | राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी |
उद्देश्य | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना |
बेरोगारी भत्ता राशि | पुरुष : 4000 रुपये | महिला, ट्रांसजेंडर एवं योग्यजन : 4500 रुपये |
लाभ लेने वाले | युवा पुरुष, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, योग्यजन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ |
प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना क्या है ? जाने पूरी जानकारी
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 एक महत्वपूर्ण पहल है जो युवाओं को समृद्धि और स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर करने का लक्ष्य रखती है। यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है और युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास करती है।
योजना के अंतर्गत प्रदेश के जितने भी शिक्षित युवा लोग हैं और उन्हें अभी तक कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं मिली है उन्हें सरकार हर महीने बेरोजगारी भत्ता देगी, अगर कोई शिक्षित युवा पुरुष बेरोज़गार है तो उसे हर महीने 4000 रुपए मिलेंगे (पहले इस योजना में पुरुषों को 3000 रुपए मिलते थे) और अगर कोई शिक्षित महिला, ट्रांसजेंडर या विकलांग युवा बेरोजगार है तो उसे हर महीने सरकार द्वारा 4500 रुपए मिलेंगे (पहले महिला, ट्रांसजेंडर या विकलांग युवाओं को 3500 रुपए मिलते थे)।
योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आएगी इसके लिए आवेदक पास बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए प्रदेश के 160000 युवाओं को इस योजना के तहत बेरोज़गारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।
राजीव युवा उत्थान योजना मिलेगी फ्री UPSC कोचिंग और 1000 ₹ छात्रवृति
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे कि राजस्थान के युवाओं को अपने खर्चे चलाने के लिए घर वालों पर निर्भर न रहना पड़ें और युवा आर्थिक तंगी की फ़िक्र छोड़कर अपनी पढ़ाई में पूर्णतः ध्यान लगा सकें और वे पढ़-लिखकर अपने लिए एक अच्छी नौकरी की तलाश कर सकें।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana में मिलने वाली राशि
पुरुष | 4000 रुपए |
महिला | 4500 रुपए |
ट्रांसजेंडर | 4500 रुपए |
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ कब तक मिलेगा?
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ राजस्थान के प्रत्येक युवा को सिर्फ 2 साल तक ही मिलेगा। अगर आवेदन की 2 वर्ष की समय सीमा समाप्त होने से पहले ही आवेदक को नौकरी मिल जाती है तो उसका नाम इस योजना से हटा दिया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सबसे पहले एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के अंतर्गत आवेदन करना पड़ेगा।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana में लाभ कौन ले सकता है?
इस योजना का लाभ राजस्थान का हर वह व्यक्ति ले सकता है जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए यदि किसी महिला का विवाह राजस्थान के किसी भी व्यक्ति के साथ हो जाता है तो वो महिला भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप करना होगा जरुरी
एक बार इस योजना में आपका नाम आ जाता है तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इंटर्नशिप करना जरुरी रहेगा और युवाओं को योजना का लाभ तभी मिलेगा जब वह पूरे सप्ताह में 4 से 5 दिन की इंटर्नशिप प्राप्त करेंगे। इंटर्नशिप के दौरान कोई भी युवा छुट्टी लेता है तो उसका बेरोज़गारी भत्ता नहीं कटा जायेगा।
और अगर कोई भी युवा इंटर्नशिप बीच में ही बंद कर देता है तो उसको बेरोज़गारी भत्ता मिलना बंद हो जायेगा सरकार लगभग 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को हर साल इस योजना का लाभ देगी और राजस्थान सरकार प्रत्येक युवा नागरिक को 2 साल तक बेरोज़गारी भत्ता प्रदान करेगी।
अगर किसी भी आवेदक के पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है और वह भी इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो ऐसे में उसे RSLDC (Rajasthan Skill andLivelihoods Development Corporation) से 3 महीने का डिप्लोमा प्राप्त करना पड़ेगा। उसके बाद ही वह बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकता है।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना क्या है ?
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana में इंटर्नशिप की प्रक्रिया
- बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आवेदक को इंटर्नशिप को पूरा करना अनिवार्य रहेगा।
- इंटर्नशिप किसी भी सरकारी विभाग या उपक्रम में प्रतिदिन 4 घंटे कराई जाएगी।
- इंटर्नशिप करने वाले युवा माह में एक दिन बिना बतायें अनुपस्थित रहते हैं तो ऐसे में उनका बेरोज़गारी भत्ता नहीं कटेगा।
- अगर कोई भी बेरोज़गार युवा इंटर्नशिप को बीच में ही छोड़ देता है तो ऐसे में उसे भत्ता प्राप्ति के लिए उसे अयोग्य माना जायेगा और उसका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जायेगा।
- इंटर्नशिप करने का प्रमाण पत्र हर माह की पाँच तारीख को SSO आईडी पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।
- यहाँ से मिलने वाला प्रमाण पत्र सिर्फ बेरोज़गारी भत्ते के लिए ही मान्य होगा।
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया
- इस योजना में कम से कम 3 महीने का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना जरुरी है।
- आरएसएलडीसी (Rajasthan Skill andLivelihoods Development Corporation) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से किया कौशल प्रशिक्षण ही मान्य होगा।
- अगर आवेदक ने पहले से ही कोई प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा किया है तो उसे तीन महीने के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है।
राज्य के किन विभाग द्वारा दी जाती है युवाओं को ट्रैंनिंग
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री यवा सम्बल योजना को लेकर नए आदेश और नियम बनायें हैं जो कि 1 जनवरी 2022 से लागू भी चल रहे हैं। जिसमें राज्य के 23 विभाग द्वारा युवाओं को ट्रैंनिंग दी जाती है। सभी युवाओं को 90 दिन का इंटर्नशिप करना अनिवार्य है यदि कोई युवा अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं करता है बीच में ही छोड़ कर चला जाता है तो उसको मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता भी बंद कर दिया जाता है। आरएसएलडीसी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं।
- आईटी और सॉफ्टवेयर विकास
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल
- फैशन और कपड़ा
- आतिथ्य और पर्यटन
- स्वास्थ्य देखभाल और नर्सिंग
- खुदरा और बिक्री
- कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ और विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी।
- योजना के तहत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता पुरुषों को 4000 रुपए तथा महिलाओं और ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए प्रदान किये जायेंगे।
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
- इस योजना के आ जाने से राजस्थान के युवाओं को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के ऊपर निर्भर होने की जरुरत नहीं है।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रंसफर की जाएगी।
- इस योजना में लाभार्थी को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा और अगर 2 साल के अंदर ही किसी आवेदक की नौकरी लग जाती है तो उसको बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जायेगा।
- इस योजना का लाभ का राजस्थान का प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति ले सकता है।
- इस योजना में आवेदन करने से पहले आवेदक को एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर होना जरुरी है।
Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana 2023 के लिए पात्रता
तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसकी पात्रता के बारे में जानना चाहते हैं इसकी पात्रता की पूरी जानकारी निम्नलिखित है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए सामान्य वर्ग के व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए और SC/ST वर्ग के व्यक्ति की आयु 21 से 35 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- अगर किसी महिला की शादी राजस्थान के मूल निवासी किसी व्यक्ति से हो जाती है तो वह महिला भी इस योजना के लिए पात्र होगी।
- राजस्थान के एक ही परिवार के 2 व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आवेदक किसी भी प्रकार की सरकारी या प्राइवेट नौकरी करता है या फिर उसके पास खुद का कोई बिज़नेस है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।
- कोई व्यक्ति अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चूका है और वह आगे की पढ़ाई और करना चाहता है तो वह व्यक्ति भी इस योजना के लिए पात्र होगा।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना : मिलेंगे 1500 रुपए हर महीने
इस योजना के अंतर्गत अपात्र व्यक्ति
- यदि कोई व्यक्ति केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत किसी योजना के तहत छात्रवृति या कोई भी लाभ प्राप्त कर चूका है तो वह व्यक्ति इस योजना में आवेदन नहीं कर पायेगा।
- यदि किसी व्यक्ति के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक केस है तो वह व्यक्ति भी योजना का लाभ नहीं ले पायेगा।
- ऐसे व्यक्ति जो किसी सरकारी विभाग द्वारा निकाल दिए गए हैं वो भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- ऐसे व्यक्ति जो पहले से चल रही अक्षत योजना 2007, या अक्षत कौशल योजना या मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2019 का लाभ ले चुके हैं या लाभ ले रहे हैं वो इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे।
- ऐसे युवा जो ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और उनके परिवार की सालाना आय 2 लाख से अधिक है वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे।
- राज्य के ऐसे बेरोजगार इंजीनियर जो राजस्थान की बेरोजगार इंजीनियर को बगैर निविदा आमंत्रित किए जाने की योजना का लाभ ले रहे हैं वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- मनरेगा में काम करने वाले युवा इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूलनिवास प्रमाणपत्र
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो सबसे पहले इसमें आवेदन करना पड़ेगा मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ़ स्किल, एम्प्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप राजस्थान की Official वेबसाइट पर जाना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
- होम पेज पर मेन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे।
- यहाँ पर बहुत से ऑप्शन में से जॉब सीकर पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद नीचे अप्लाई फॉर अनएम्प्लॉयमेंट अलाउंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप सीधे RSSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
- यहाँ पर सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपनी केटेगरी के हिसाब से सिटीजन, उद्योग या गवर्नमेंट एम्प्लोयी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर देना है।
- जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट पर क्लिक करने के पश्चात SSO ID प्राप्त होगी।
- फिर SSO ID और पासवर्ड की मदद से इसमें लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन होते ही आपके सामने योजना का फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है साथ ही इसमें मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच कर देना है।
- इसके बाद नीचे आ रहे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
विवाद से विश्वास योजना क्या है
इस योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 में आवेदन की स्थिति देखने के स्टेप निम्नलिखित हैं।
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ स्किल, एम्प्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की official website पर जायेंगे।
- आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होम पेज पर दिए गए मेन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- मेन्यू में आपको एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- आपके सामने नया पेज खुल जायेगा इसमें आपको SSO ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन होने के पश्चात फिर से नया पेज खुलेगा इसमें आपको Application ID भर देनी है और सर्च पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति आपके सामने निकल कर आ जाएगी।
युवा संभल योजना 2023 हेल्पलाइन नंबर
इस योजना से सम्बंधित किसी भी शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0141-2368850 पर कॉल करके किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा आप दी गई Mail ID: [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना क्या है?
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।
Rajasthan Yuva Sambhal Yojana को किसके द्वारा शुरू किया गया है?
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 की शुरुवात राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गयी है।
युवा सम्बल योजना 2023 के तहत लाभार्थी को कितने रुपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा?
इस योजना के तहत लाभार्थी पुरुषों को हर महीने 4000 रुपए, महिलाओं या ट्रांसजेंडर को हर महीने 4500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।
Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana 2023 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ये http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/Index.aspx है।