Ladli Bahna Yojana Status Check 2023 पेमेंट स्टेटस ऐसे देखें

Ladli Bahna Yojana Status Check 2023: अगर आपने भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन किया है और अब आप लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं यहाँ पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों के बैंक अकाउंट में सरकार पैसा भेजना शुरू कर दिया है और कुछ बहनों के बैंक खाते में पैसे आ भी चुके हैं लेकिन कुछ बहनों को पता ही नहीं है की उनके बैंक अकाउंट में पैसा आय है या नहीं?

MP Ladali Bahna Yojana Status Check Kaise Check Kare Online

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जो भी पात्र बहनें अपने घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर से पेमेंट का स्टेटस चेक करना चाहती हैं। लेकिन उन्हें ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं है इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने बिल्कुल सरल तरीके से बताया है कि आप MP Ladli Bahna Yojana Status Check कैसे करें ?

MP Ladli Bahna Yojana Status Check Link

आर्टिकललाड़ली बहना योजना स्टेटस कैसे देखे?
लाभार्थीMP की सभी लाड़ली बहने
पेमेंट स्थितिऑनलाइन चेक
डायरेक्ट लिंकCheck Now
वेबसाइटcmLadliBahna.mp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800

लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें Quick Step

  • सबसे पहले लाड़ली बहना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे।
  • इसके बाद मेन्यू बार में आ रहे आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करेंगे।
  • पंजीयन क्रमांक या समग्र क्रमांक के साथ नीचे कैप्चर भरेंगे।
  • इसके बाद OTP भेजें पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP वेरीफाई कर खोजें के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके पश्चात आपके सामने लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेटस आ जायेगा।

इस प्रकार आप Quick Steps को फॉलो करके बहुत ही जल्दी बिल्कुल आसान तरीके से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पेमेंट की स्थिति चेक कर सकते है।

ऊपर बताये गए Quick Steps को फॉलो करके MP Ladli Bahn Yojan Payment Status Check करने में या समझने में कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए step by step गाइड को फॉलो करके इस योजना का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Ladli Behna Yojana Payment Status Check Online step by step

Step-1 इस योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Madhya Pradesh ladli behna yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे।

Step- 2 इसके बाद ऊपर मेन्यू बार में आ रहे आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि पर क्लिक करेंगे।

Ladli Behna Yojana Payment Status Check

नोट: अगर आप मोबाइल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक कर रहे हैं तो आपको तीन लाइन के मेन्यू बटन पर क्लिक करना है इसके बाद मेन्यू बार में आवेदन की स्थिति पर क्लिक करेंगे।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

Step- 3 क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकृत महिला यूजर लॉगइन वाला पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक डालना है और कैप्चर भर के OTP भेजें के बटन पर क्लिक करना है।

Ladali Bahana Yojana Startus Check by Samagra ID

Step- 4 इसके पश्चात आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में डालकर खोजें के बटन पर क्लिक करना है।

Enter OTP for Ladali Bahana Yojana Startus Check Online

Step- 5 इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल कर आ जाएगी इसमें आप आवेदिका का नाम, पता और परिवार की समग्र आई डी देखने को मिल जाएगी।

Ladli Bahna Yojana Bhugtan Ki Sthiti Check

अब पेमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेटस खुल कर आ जायेगा।

मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना

CM Ladli Bahna Yojana Payment Status Check by Samagra ID

तो तरीके से आप अपने घर बैठे बिल्कुल आसान तरीके से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana Application Status Check कर सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना पेमेंट से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

MP लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें ?

MP लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जायेंगे यहाँ पर आवेदन क्रमांक और कैप्चर डालकर OTP भेजें पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर OTP आएगा, OTP डालकर वेरीफाई करेंगे और लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेटस आपके सामने आ जायेगा

MP लाड़ली बहना योजना का पैसा नहीं आया क्या करें ?

अगर आपका MP लाड़ली बहना योजना के तहत पैसा नहीं आया है तो घबराने की बात नहीं है सबसे पहले चेक करना है की आपका DBT हुआ है या नहीं। आपके बैंक खाते से आधार और DBT एक्टिव होना चाहिए यदि DBT एक्टिव है तो पैसा आएगा और नहीं है तो तुरंत करना चाहिए।

लाड़ली बहन योजना स्टेटस चेक करने पर आवेदन की स्थती नहीं दिखा रहा है, तो क्या करें ?

अगर चेक करने पर आवेदन की स्तिथि नहीं दिखा रहा है तो आप रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी को सही से टाइप करके दोबारा से चेक करे।

MP लाड़ली बहना आवेदन रिजेक्ट हो गया है क्या करू ?

अगर आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है तो दोबारा सही से आवेदन करें और और मांगे गए सही डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

Share:

About the Author

Sudheer Yadav

नमस्कार दोस्तों, मैं सुधीर यादव Netyojana.com का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate Student हूँ.

Leave a Comment